
Corona in katni कटनी जिले में कोरोना के इस दूसरे दौर में लगातार बढ़ती नए मरीजों की संख्या के बीच स्थिति यहां तक जा पहुंची कि कटनी वासियों को आज टोटल लॉक डाउन झेलना पड़ रहा है। लगातार शतकीय आंकड़ों से दहशत में शहर वासियों के लिए आज थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह तथा शाम की विभिन्न प्राप्त रिपोर्ट में 79 मरीज मिले हैं। सुबह आई रिपोर्ट में कटनी में 30 नए पॉजिटिव मिले थे। शाम को 49 लोग पॉजिटिव मिले।
प्राइवेट लेब से मिली रिपोर्ट में 152 सेम्पल की रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसी तरह मेडिकल कॉलेज जबलपुर से मिली 26 सेम्पल की रिपोर्ट में 16 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह 49 नए मरीज आज मिले हैं।
हम आपको बता दें कि अभी एक रिपोर्ट आना बाकी है, लेकिन जितने सैम्पल की रिपोर्ट आई उस हिसाब से आज कोरोना संक्रमण से कटनी को मामूली राहत मिली है। जानकारों के अनुसार अगले 3 दिन में जिले में संक्रमित की संख्या में और कमी आ सकती है। लॉक डाउन इसका अहम कारण है।