katniLatest

बड़ी खबर: कटनी के मिशन चौक समीप युवक की गोली मारकर हत्या, CCTV में दिखे हमलावर

कटनी। शहर के व्यसस्तम क्षेत्र मिशन चौक में आज रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहीं पर रहने वाले एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

इस हत्याकांड की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें 2 युवक बाइक से भागते दिख रहे हैं।

https://youtu.be/k9usATgy55Q

IMG 20200717 WA0027

मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे  कटनी-कोतवाली थाना क्षेत्र के सैय्यद बाबा गली में लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी।  भाग कर जब लोग यहां पहुंचे तो एक युवक लहुलुहान पड़ा था। युवक मुस्लिम समाज का है, जिसका नाम बाबर खान बताया गया। लोग उसे उठा कर अस्पताल ले आये लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

IMG 20200717 WA0026

 

सूत्रों के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने घर के पास ही गोली मारकर बाबर को मौत के घाट उतार दिया। मोके पर पुलिस बल और क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मौजूद है।

IMG 20200717 WA0030
मृतक बड़ा बाबर के जीवित अवस्था का चित्र

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड में 2 युवकों के नाम सामने आ रहे है। हमलावर मोटरसाइकिल से आये थे। इसे कुछ दिन पूर्व आदर्श कालोनी में युवक पर चली गोली से जोड़कर देखा जा रहा है।

Updating…

Back to top button