Fashion

ब्राइडल आउटफिट्स फैशन में डिजाइन्स वाले करीलों की डिमांड बढी

ब्‍यूटी डेस्‍क। शादियों का सीजन अपने शुमार पर है। मार्कीट में ब्राइडल आउटफिट्स ही नहीं बल्कि कलीरों की वैरायटीज भी खूब आ रही हैं। करीले न केवल भारतीय दुल्हन का श्रृंगार है बल्कि ब्राइड्स फैशन का हिस्सा भी बन चुके। इंडियन ब्राइड्स में अलग-अलग डिजाइन्स व पैटर्न वाले करीलों की डिमांड बढ़ रही हैं, जिसको दुल्हनें ट्रैंड व अपनी पसंद के हिसाब से कैरी कर रही हैं।
चलिए आज हम आपको कुछ डिफरैंट डिजाइन्स के कलीरे दिखाएंगे जिन्हें आप अपनी शादी के लिए पसंद कर सकती है।
mirarkaleere
1. मिरर कलीरे
अगर आपका ब्राइडल लहंगा मिरर वर्क वाला है तो छोटे मिरर वर्क वाले कलीरे ट्राई कर सकती हैं जो आपको स्टनिंग दिखाएंगे।
purl kalire
2. पर्ल कलीरे
पर्ल स्टोन वाली ज्वैलरी इन दिनों खूब डिमांड में है जो रॉयल लुक देती है। आपकी पर्ल ज्वैलरी से मैचिंग कलीरे ट्राई करें।

purlkaleere
3. थ्रैड वर्क कलीरे
थ्रैड वाले कलीरे भी काफी ट्रैंड में है जिन्हें आप अपनी ब्राइडल आउटफिट के साथ मैचिंग करके कैरी कर सकती हैं।

threid kalire

  1. गोल्डन कलीरे
    गोल्डन कलीरे किसी भी कलर के आउटफिट के साथ सूट कर जाते है जो इन दिनों ब्राइड्स की पहली पसंद बने हुए है।

threid kalire goldan kalire

  1. घुंघरू वाले कलीरे
    आप गोल्डन में घुंघरू वाले कलीरे भी पहन सकती है जो आपको काफी स्टनिंग दिखाएंगे।

  2. पॉम-पॉम स्टाइल
    पॉम-पॉम स्टाइल न केवल डैकोरेशन व कपड़ों में ट्राई किया जा रहा है बल्कि कलीरों में भी इनकी खास अहमियत बनती जा रही है। पॉम-पॉम फिर चाहे कलरफुल फैब्रिक वाले हो या गोल्डन।

  3. गोट्टा-पट्टी कलीरे
    गोट्टा-पट्टी वाले कलीरे लाइट वेट होते है जो काफी खूबसूरत भी लगते है। क्यों न आप गोट्टा-पट्टी वर्क वाले कलीरे ट्राई करें।

  4. मल्टी कलर्ड कलीरे
    आप यूनिक स्टाइल वाले मल्टी कलर्ड कलीरे ट्राई करें जो आपको मॉडर्न ब्राइड लुक देंगे।

  5. अम्ब्रेला कलीरे
    आप सिंपल मल्टी अम्ब्रेला स्टाइल कलीरे भी यूज कर सकती है जो गोल्डन कलर में काफी यूनिक लगते है।

  6. कुंदन कलीरे
    कुंदन ज्वैलरी के साथ इस तरह के कलीरे काफी सूट करेंगे।

Leave a Reply

Back to top button