EntertainmentFashionमनोरंजन

बेटी निशा के साथ सनी और डेनियल की न्यूड तस्वीर आई सामने, यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

15 51 230618000cgjfguko ll

हाल ही में एक बार फिर से सनी के एक तस्वीर सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में सनी और उनके पति डैनियल वेबर बेटी निशा के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन इनकी इस तस्वीर ने सोशल साइट पर तहलका मचा दिया है।

15 52 082862000ttyuyjbjk ll

दरअसल, तस्वीर में सनी न्यूड नजर आ रही हैं वहीं डेनियल शर्टलेस और बेटी मीशा भी पूरी न्यूड नजर आ रही हैं। अपनी इस तस्वीर की वजह से सनी सोशल साइट पर काफी ट्रोल हो रही हैं।

PunjabKesari

तस्वीर में सनी बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। सनी न्यूड होकर अपने आप को छिपाए हुए और बेटी को भी दोनों हाथों से छिपाते हुए नजर आ रहे हैं।

15 55 133802000df ll

तस्वीर पर लोगों ने सनी और उनके पति को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि अभी से ये हाल है आगे जाके क्या सिखाएगी अपनी बेटी को, खुद जो है वही उसको बनाएगी चीप औरत तू तो औरत होने पर कलंक है।

15 56 522218000cfyjyu ll

सनी की फिल्मों की बात करें तो वह इस समय एमटीवी के रिऐलिटी शो ‘स्पलिट्सविला’ शूटिंग करने के साथ ही एक तमिल फिल्म ‘वीरमहादेवी’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म का पोस्टर सनी पहले ही शेयर कर चुकी हैं जिसमें वह योद्धा के किरदार में दिख रहीं हैं।

Leave a Reply

Back to top button