FEATUREDअंतराष्ट्रीय

बीच सड़क मां बेच रही है अपना दूध, वजह कर देगी आपको भावुक

चीन । सोशल मीडिया पर इनदिनों 24 साल की मां तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह सड़क पर खड़े होकर ब्रेस्टफीडिंग करा रही है और इसके बदले में पैसे ले रही है।  यह मामला चीन का बताया जा रहा है।

महिला को है बिल चुकाने के लिए पैसों की जरुरत
दरअसल मां का सड़क पर ब्रेस्टफीडिंग कराने का मतलब सोशल मीडिया पर फेमस होना नहीं बल्कि वह यह अपनी अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए कर रही है। महिला का पति हाथों में पोस्टर लेकर खड़ा है। पोस्टर पर लिखा है, ‘सभी उम्र के लोगों के लिए यह सेवा है। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया!’ एक मिनट स्तनपान के बदले में 10 युआन (चीन की मुद्रा) की रकम चुकानी होगी। कपल की तरफ से पोस्टर पर लिखा गया है, ‘मैं 24 साल की पूरी तरह से स्वस्थ महिला हूं। इस वक्त मुझे अपनी नवजात बच्ची के अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पैसों की सख्त जरूरत है। सभी उम्र के लोग ऑनसाइट ब्रेस्टफीडिंग कर सकते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। उनमें से एक बच्ची की हालत बहुत खराब है जिसके चलते उसे ऐसा करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button