बीएसपी कांग्रेस गठबंधन खटाई में, 22 प्रत्याशियो के नाम घोषित कर BSP ने मारी बाजी

राजनीतिक डेस्क। मध्य प्रदेश में बीएसपी ने बीजेपी और कांग्रेस से बाज़ी मार ली है. उसने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसी के साथ कांग्रेस से गठबंधन के प्रयास पर विराम लगता दिख रहा है.
बीएसपी के सूची जारी करने से कांग्रेस के गठबंधन की कोशिश को झटका लगा है. हालांकि पार्टी ने सिर्फ 22 उम्मीदवारों के नाम की ही घोषणा की है, लेकिन अब कांग्रेस का बीएसपी और दूसरे दलों के साथ गठबंधन खटाई में पड़ता दिख रहा है.
बीएसपी ने मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की. पहली लिस्ट में 22 प्रत्याशियों के नाम हैं.
मुरैना – लाल सिंह केवट,
अंबाह -सत्यप्रकाश
भिंड – संजीव सिंह कुशवाहा
करेरा – प्रागी लाल जाटव
अशोकनगर – बालकृष्ण महोबिया
चंदला – पुष्पेंद्र अहिरवार
पथरिया – राम बाई परिहार
जबेरा – देवेंद्र सिंह धुर्वे
रे गांव – उषा चौधरी
अमरपाटन – छंगे लाल कोल
रामपुर बघेलान – राम लखन सिंह पटेल
सिरमौर – राम गरीब कोल
सेमरिया – पंकज सिंह पटेल
देव तालाब – सीमा सिंह
मनगवां से शीला त्यागी
चितरंगी – अशोक पैगाम
धोहनी -अवध प्रताप सिंह
जैतपुर – मोहदल सिंह पाव
बांधवगढ़ – शिव प्रसाद कोल
बहोरीबंद – गोविंद पटेल
सिहोरा – बबीता गोटिया