FEATUREDLatestअजब गजब

बिना हेलमेट पहने ट्रक चलाने पर ड्रावर का काटा 1000 रुपए का चालान, चौंक गए न आप भी?

ओडिशा के गंजम जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक ड्राइवर को 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, मगर वजह इतना हैरान करने वाला है, जिसकी वजह से यह मामला काफी वायरल हो रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रशासन ने एक ट्रक ड्राइवर को बिना हेलमेट पहने ट्रक चलाने पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने चालान की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें ड्राइवर से लेकर गाड़ी की डिटेल्स दी गई है। चालान पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक, गंजम जिले में प्रमोद कुमार परिवहन विभाग के दफ्तर अपने वाहन का परमिट रिन्यू कराने गए तो उन्हें चालान की कॉपी थमा दी गई, जिस पर एक हजार रुपए जुर्माने की राशि थी। चालान की कॉपी पर तारीख 15 मार्च 2021 की है और गाड़ी नंबर OR-07W/4593 है, जिसका चालान काटा गया है।

Back to top button