katni

पर्यटन को बढ़ावा देने स्टेशन कराएं पेंटिंग,भाजपा नेता ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

कटनी। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पश्चिम मध्य रेल जोन जबलपुर के कटनी रेलवे स्टेशन में पेंटिंग कराए जाने को लेकर भाजपा नेता करण सिंह चौहान ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया हैकि कटनी देश का एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है।

 

कटनी के नजदीक बांधवगढ़ एवं पन्ना नेशनल पार्क है। भारत में वाइल्ड लाइफ एवं मध्यप्रदेश टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य कटनी रेलवे स्टेशन में इससे संबंधित पेंटिंग कराए जाने से पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है।

इससे न केवल स्टेशन की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य भी पूरा होगा। पत्र की प्रतिलिपि सचिव रेल मंत्रालय भारत सरकार, जनरल मैनेजर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन व डीआरएम जबलपुर को भेजी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button