पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़पती रही पर आरक्षक ने फर्ज को दिया महत्व

कटनी। आज एक कर्तव्यनिष्ठ आरक्षक की पत्नी व नवजात शिशु का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुँचे पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह।
दरअसल कोतवाली मे पदस्थ आरक्षक त्रिलोकी नाथ यादव कल रात धाउ चक्की के पास हत्या की वारदात के कारण अपनी कर्तव्य निष्ठा का परिचय देते हुए वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश का पालन करते हुए पूरे टाइम ड्यूटी करता रहा जबकि उसकी गर्भवती पत्नी अस्पताल मे प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। परिजनों ने कई बार आरक्षक श्री यादव को खबर की लेकिन मामला गम्भीर होने के कारण उसने अपने फर्ज को जरूरी समझा। सुखद यह था कि आरक्षक की पत्नी ने सुरक्षित प्रसव के बाद एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया आज जच्चा बच्चा का कुशल क्षेम जानने पुलिस अधीक्षक अन्य पुलिस अधिकारियो के साथ अस्पताल पहुचे और आरक्षक श्री यादव की कर्तव्य निष्ठा की सराहना की। दौरान नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला. कोतवाली प्रभारी शैलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।