katni

नन्हे सेवादार की मंत्री संजय पाठक के साथ यह फोटो सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रिय- मिनटों में मिले हजारों हिट्स

कटनी। आज दोपहर बाद एक छाया चित्र ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेन्डिंग हासिल कर बेहद कम समय मे लाखों लोगों द्वारा देखे जाने का रिकार्ड बना लिया।

img 20171104 wa04601751510737
नन्हा सेवादार लंगर में मंत्री को भोजन परोसता

दरअसल यह फ़ोटो कैमोर गुरद्वारे की है।  गुरुनानक जयंती के अवसर पर राज्यमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक कैमोर गुरुद्वारा पहुंचे थे। अरदास के बाद श्री पाठक आम लंगर में अन्य नागरिकों के साथ प्रसाद लेने कतार में बैठे। इसी बीच एक नन्हा सेवादार भोजन परोसते हुए जब मंत्री श्री पाठक के समीप पहुंचा तो मंत्री भी इस नन्हे बालक की रुचि औऱ सेवा देख काफी प्रभावित हुए तथा बच्चे से बात करने लगे। इसी बीच मोबाइल पर एक फोटो खिंची जो बाद में मंत्री संजय पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट तथा ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की, जिसे चन्द मिनटों में हजारों लाइक मिल गए। फोटो में मासूम बालक बेहद सहजता के साथ मंत्री को भोजन परोसते हुये नजर आ रहा। है। फेसबुक, ट्विटर, व्हाटसप पर यह फोटो काफी लोकप्रिय हो रही है। अधिकांस लोगों ने इस फोटो को श्री पाठक की अब तक कि सबसे बेहतरीन फोटो तक बता डाला । आप भी देखें जबरदस्त ट्रेन्डिंग वाली इस फोटो को………

Leave a Reply

Back to top button