Latestमध्यप्रदेश
धार में राजवाड़ा के पास घर और दुकानों में लगी आग, बड़ा नुकसान
धार। शहर में राजवाड़ा के पास बोहरा बाखल की एक दुकान में देर रात आग लग गई। धीरे-धीरे इसने फैलते हुए गणपति मंदिर प्रांगण के घर और अनके दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। घटना में दुकान मालिकों का बड़ा नुकसान हो गया। आस-पास के रहवासियों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक रात डेढ़ बजे आग एक दुकान में लगी थी, जिसके बाद फैलती ही गई। सुबह 10 बजे तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका। पीथमपुर से भी फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया। घटनास्थल पर कलेक्टर श्रीमन शुक्ल, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए थे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
,.jpg)







