Latest

दिल्ली विधानसभा चुनावः Twitter पर भी चल रही राजनीति की जंग,कांग्रेस के वीडियो में आप ‘हाइपोक्रेसी’

दिल्ली । दिल्ली की सत्ता के लिए शुरू हुई जंग में ट्विटर का भी खूब इस्तेमाल हो रहा है। भाजपा और आप में यह जंग खासी दिलचस्प हो चली है। दोनों दलों ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किए। एक ही थीम पर तैयार वीडियो में आप ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपराजेय बताया है, जबकि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश प्रेम के धागे को अटूट दिखा रही है।

आप और भाजपा की करीब 55-55 सेकेंड की वीडियो क्लिप एक सीमेंट कंपनी के विज्ञापन की तर्ज पर तैयार की गई हैं। एक में दिखाया जाता है कि दो सगे भाइयों के घरों को बांटने वाली दीवार सीमेंट की वजह से नहीं टूटती। भाजपा की क्लिप में बीच की दीवार को ‘राष्ट्रवाद’ का सिंबल बताते हुए एक तरफ अरविंद केजरीवाल व उनकी पार्टी और दूसरी तरफ पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार व उनके दोस्तों को दिखाया है। दोनों तरफ से ‘जेएनयू हिंसा’, ‘जामिया दंगा’ सरीखे शस्त्रों का इस्तेमाल होने के बावजूद दीवार न टूटने की वजह मोदी के नेतृत्व और 130 करोड़ भारतीयों के यकीन को करार दिया गया है।

दूसरी तरफ, आप की वीडियो क्लिप में दीवार के एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ भाजपा को दिखाया गया है। दोनों तरफ से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं, ‘उपराज्यपाल’, ‘सीबीआई’ सरीखे शस्त्रों के वार के बाद भी न टूटने वाली दीवार को ‘केजरी-वाल’ कहते हुए इसे सच्चाई व ईमानदारी से बनी बताया गया है।

कांग्रेस के वीडियो में आप ‘हाइपोक्रेसी’
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस भी इस मामले में पीछे नहीं है। पार्टी के ट्विटर हैंडल से 27 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें आप को ‘हाइपोक्रेसी’ पार्टी व भाजपा को ‘जुमला’ पार्टी बताते हुए कांग्रेस को दोनों से सुरक्षित बताया गया है। इसके अलावा, आप के शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण, परिवहन से जुड़े रिपोर्ट कार्ड को झूठा बताते हुए 15-18 सेकेंड के कई वीडियो पार्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button