katni
डाकघर के सामने जर्जर भवन गिरा कोई हताहत नहीं, बड़ा हादसा टला

कटनी। मुख्य डाकघर के सामने जर्जर भवन रात के समय भरभरा कर गिर गया। जर्जर भवन में कोई रहता नहीं था बल्कि उसके ग्राउंड फ्लोर में कापी किताब की दुकान का संचालक होता था। दुकान बंद रहने के कारण हादसे ने बड़ा रूप नहीं लिया।
बताया जाता है कि मकान काफी दिनों से जर्जर था। उसके ग्राउंड फ्लोर में कुछ दिनों पूर्व ही न्यू गुलाब राय नाम से कापी किताब की दुकान का संचालन शुरू किया गया था। दुकान कल देरशाम बंद हुई। इसके बाद रात के समय जर्जर भवन भरभरा कर गिर गया।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जर्जर भवन में संचालित इस कापी किताब की दुकान में कुछ समय पूर्व चोरी भी हुई थी। बहरहाल जर्जर भवन में किसी के न रहने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।