EntertainmentFashionमनोरंजन

जाह्नवी ने शेयर की बहन खुशी की क्यूट चाइल्डहुड तस्वीर, बेबी फैट पर उड़ाया मजाक

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने डेब्यू फिल्म “धड़क” की शूटिंग पूरी कर ली है। हाल ही में जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बहन खुशी कपूर की बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन भी दिया है- ख़ुशी कपूर के बाइसेप्स और उनके बेबी फैट पर मजाक उड़ाया है।

10 20 476466000dfdf ll

जाह्नवी सोशल साट पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि, श्रीदेवी की मौत के बाद से उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना थोड़ा कम भी हुआ है लेकिन वह जो भी शेयर करती हैं, उसे वायरल होने में देर नहीं लगती।

10 22 062706000kl ll

वैसे इन दिनों पूरा परिवार सोनम कपूर की शादी की तैयारियों में बिजी है। जाह्नवी की अक्सर शॉपिंग करते हुएकाफी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।

10 22 265818000fff ll

बताया जा रहा है कि बड़ी बहन सोनम की संगीत सेरेमनी में जाह्नवी अपने मां श्रीदेवी के पॉपुलर गानों “मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियाँ” हैं और “किसी के हाथ न आएगी ये लड़की” पर परफॉर्म करेंगी।

10 23 081714000dfd89 ll

बता दें कि वहीं जाह्नवी की फिल्म के बारे मे बात करें तो “धड़क” 20 जुलाई 2018 को रिलीज़ हो जाएगी लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जाह्नवी स्टार बन चुकी हैं।

Leave a Reply

Back to top button