Latestमध्यप्रदेश
जब घायल युवक से बोले पूर्व CM शिवराज..चिंता मत करना, तुम्हारा मामा तुम्हारे साथ है

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री भले ही सीएम न बन पाए पर चर्चाओं में वह बने हैं।आज फिर शिवराज सिंह उस वक्त चर्चा में आ गए जब एक घायल युवक को उन्होंने अस्पताल पहुंचने में मदद की। दरअसल पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार रात घायल पड़े युवक को अस्पताल तक पहुंचाया।
उन्होंने लोगों की मदद से उसे उठाया और अपने काफिले की कार तक ले गए। जब युवक को कार में बैठा दिया तो वह बोला- ‘मामा, आप साथ में हैं।’ शिवराज ने उससे कहा, ‘पूरी तरह से साथ में हैं। मेरा आदमी तुम्हारे साथ जा रहा है।
चिंता मत करना, तुम्हारा मामा तुम्हारे साथ है।’ पूर्व मुख्यमंत्री निवास लौट रहे थे। रविंद्र भवन के सामने युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हालत में पड़ा था। उसे उठाने पर शिवराज के हाथ और कपड़ों में खून भी लग गया।