jabalpurLatestमध्यप्रदेश

जबलपुर HDFC बैंक में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से दो करोड़ लोन लेने का सनसनीखेज मामला

जबलपुर में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। HDFC बैंक की पांच ब्रांच में 83 लोन नकली सोना गिरवी रखकर लगभग दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है। बैंक के उप परीक्षक की मिलीभगत से धोखाधड़ी की गई है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एचडीएफसी बैंक प्रबंधन की तरफ से शिकायत में बताया गया कि सीआईसी विभाग के परीक्षक द्वारा गिरवी रखे गए सोने की आडिट करवाया गया था। आडिट के दौरान जेवरात की शुद्धता पर संदेह होने के कारण ऋण धारियों को नोटिस देकर बुलाया गया था, परंतु वह नहीं आए। नियम पूर्वक कार्रवाई के बाद जेवरात को जांचा गया तो वह नकली निकले।

उन पर सोने की परत चढ़ी हुई पाई गई थी।बैंक के उप परीक्षक सत्य प्रकाश सोनी ने सोने के जेवरातों का परीक्षण किया था, जिसके बाद उनके द्वारा परीक्षण के बाद अन्य बैंक के अन्य ब्रांच में गिरवी रखे गए सोने के जेवरातों को जांचा गया। जांच में बैंक की पांच ब्रांच में 83 ऋण धारियों द्वारा नकली सोने के जेवरात रखकर दो करोड़ का लोन लेने का मामला सामने आया। सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्जकर प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Back to top button