jabalpurLatest

जबलपुर में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, ठिकाने से 2 युवतियों के साथ 9 लोग पकड़े गये

जबलपुर। जबलपुर के धनवंतरी नगर स्थित सागर कॉलोनी में आज देह व्यापार के एक अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 युवतियों और 7 युवक समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जबलपुर क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सागर कॉलोनी में देह व्यापार संचालित किए जाने की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। पुलिस यहां रेड के लिए अपनी तैयारियां कर रहीं थी। इसी कड़ी में आज क्राइम ब्रांच और संजीवनी नगर पुलिस ने संयुक्त योजना बनाई और सुनियोजित ढंग से सागर कॉलोनी के उस ठिकाने पर छापामार कार्रवाई कर दी। कार्रवाई में दो युवतियां और सात युवक पकड़े गए। सभी के खिलाफ अनैतिक कृत्य से संबंधित धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

Back to top button