jabalpurमहाकौशल की खबरें

जबलपुर में देर रात बवाल, ABVP-NSUI आमने सामने, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जबलपुर। संस्कारधानी में देर रात उस वक्त बवाल मच गया जब अभाविप कार्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ता आ धमके। एनएसयूआई का आरोप था कि अभाविप दफ्तर में अनैतिक गतिविधि हो रही हैं।
IMG 20190609 WA0064

एनएसयूआई ने यहां परिषद नेता उपेंद्र धाकड़ पर एफआईआर की मांग भी की। जब अभाविप कार्यक्रतयाओं को इसकी खबर लगी तो वह भी यहां पहुंच गए। इस बीच यहां पत्थरबाजी भी शुरू हो गई।

दोनो पक्षों के बीच तनातनी जब हिंसा का रूप लेने लगी तो पुलिस ने आंसु गैस के गोले छोड़े इसी बीच बिगड़ती स्थिति को देख भारी पुलिस बल बुला लिया गया। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे तथा दोनो छात्र संगठनों से बात की। क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है।

IMG 20190609 WA0029

ये हुआ देर रात

आभाविप नेता उपेंद्र धाकड़ पर f.i.r. को लेकर एनएसयूआई देर रात 1:00 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय गुलौआचौक पहुंच गई । एनएसयूआई के नेताओं ने यह आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में कुछ अनैतिक कार्य जारी हैं उपरांत दोनों संगठन आमने-सामने हो गए, कुछ देर बाद बड़े विवाद की स्थिति निर्मित हो गई जिस को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित सिंह मौके पर तुरंत पहुंच गए और उनके साथ 12 थानों का बल भी पहुंच गया। बड़ी मुश्किल से समझा बुझा कर दोनो संगठनो को शांत कराया गया। इस बीच यहां जमकर पत्थर भी चले। पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

IMG 20190609 WA0047

Leave a Reply

Back to top button