#MP Vidhansabha Electionsjabalpurमध्यप्रदेशमहाकौशल की खबरें

जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज सहित कई अधिकारियों के ट्रांसफर

भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्‍त होने ही मध्‍यप्रदेश सरकार ने सोमवार रात बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

सामान्‍य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। सरकार ने शहडोल कमिश्नर शोभित जैन को हटा दिया है। शोभित जैन ने शहडोल कलेक्टर ललित दाहिमा के खिलाफ रिपोर्ट दी थी जिसके चलते चुनाव आयोग ने उन्हें हटा दिया था

वहीं जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज को भी हटा दिया गया है। छिंदवाड़ा कलेक्टर भरत यादव को जबलपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। पन्ना के कलेक्टर मनोज खत्री को हटाकर मंत्रालय में उप सचिव बनाया है जबकि ग्वालियर के कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी को राजस्व मंडल भेजा गया है। चंबल संभाग के कमिश्नर एमके अग्रवाल को आयुक्त सहकारी संस्थाएं बनाया है।

आईजी शापू की एसएएफ में पदस्थापना

पुलिस मुख्यालय ने आईजी साजिद फरीद शापू के अध्ययन अवकाश से लौटने के बाद उन्हें कार्य आवंटित कर दिया है। शापू को आईजी एसएएफ (मध्य क्षेत्र) की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें इसके साथ अतिरिक्त कार्यभार के रूप में आईजी साइबर इंटेलीजेंस डेवलपमेंट की जिम्मेदारी भी दी है। वहीं, डीएसपी ईओडब्ल्यू राजेश गुरु की सेवाएं सामान्य प्रशासन विभाग से वापस ले ली हैं। उन्हें एसएएफ की नौवीं वाहिनी में सहायक सेनानी बनाया है।

1161

1141

1151

1123

1132

Leave a Reply

Back to top button