Latestमध्यप्रदेश

चलती ट्रेन से युवक को फेंका नीचे, कहा- ‘मुझे तो मरना ही है, इसलिए तुझे मारूंगा’

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने मां की अस्थियां विसर्जित कर वापस लौटते वक्त ट्रेन में गेट पर बैठे एक यात्री को लात मार दी. तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेन से नीचे गिरने से यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने यात्री को लात मारने के पहले कहा था, ‘मुझे तो मरना ही है, इसलिए तुझे मार रहा हूं।

पुलिस के अपराध रिकॉर्ड में अब तक के सबसे हैरान करने वाले इस मामले में मृतक और हत्यारा दोनों एक-दूसरे को जानते नहीं थे. आरोपी ने बस सनकीपन में आकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

मामला कामायनी एक्सप्रेस का है, जिसमें सवार होकर इलाहबाद में रहने सुमित सिंह अपने चचेरे भाई रितेश के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे थे. विदिशा स्टेशन निकलने के बाद दोनों भाई सामान लेकर ट्रेन के गेट पर पहुंच गए, ताकि भोपाल आने पर तुरंत स्टेशन पर उतर जाए।

सुमित ने बताया कि ट्रेन जब भोपाल से कुछ ही दूरी पर थी, तभी एक युवक बाथरूम से निकला. वह चिल्लाने लगा कि मुझे तो आज मरना है. इसके पहले कि सुमित और रितेश के अलावा आसपास खड़े लोग कुछ समझ पाते आरोपी ने रितेश को लात मार दी. कुछ सहयात्रियों ने आरोपी को ऐसा करने से रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उस पर जुनून सवार था. उसने रितेश को ऐसी लात मारी कि वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button