Latestक्षेत्रीय खबरेंमध्यप्रदेश

ग्वालियर में प्रतिमा विसर्जन के लिए गड्ढे में उतरे 4 किशोरों की डूबने से मौत

ग्वालियर। महाराजपुरा गांव से आधा किलोमीटर दूर एक निजी विश्वविद्यालय के पीछे बने बारिश के पानी के गड्ढे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए उतरे 4 किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और एक उनके ताऊ का लड़का शामिल है। किशोरों को बचाने के लिए गड्ढे में उतरे गांव के ही दो लोगों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचाया।

ग्वालियर-भिंड हाइवे पर बसे महाराजपुरा गांव के माता मंदिर से हमउम्र किशोर गुरुवार शाम करीब 4 बजे लोडिंग वाहन से गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए ले गए थे। इस साल गड्ढे में पानी अधिक भरा था। किशोर प्रतिमा को हाथ में उठाकर पानी में उतरे। अजय (14) पुत्र कल्याण बघेल व सतीश (13) पुत्र शिशुपाल बघेल प्रतिमा लिए हुए गहरे पानी में चले गये और अचानक प्रतिमा सहित गोते लगाने लगे। सतीश का भाई सूरज (17) व पड़ोस में रहने वाला शिवम (14) पुत्र दाताराम गौड़ भी उन्हें बचाने के लिए कूदे, लेकिन वे भी डूबने लगे इनको बचाने के लिए गांव के ही दिलीप तोमर व मोनू नरवरिया भी कूद गए और गहरे पानी में फंस गए। ग्रामीणों ने दोनों को बेल्ट व साफी डालकर बचाया। ग्रामीणों ने क्षेत्र के लोगों की मदद से चारों किशोरों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet