गर्ल्स कॉलेज में व्यवस्थाएं नहीं सुधरीं तो आंदोलन करेगी एनएसयुआई

कटनी। जिले के एकमात्र गर्ल्स कॉलेज की मूलभूत सुविधाओं को लेकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा के नेतृत्व में गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, राज्यमंत्री संजय पाठक व कलेक्टर कटनी को सम्बोधित एक ज्ञापन कॉलेज की प्राचार्य को सौपा।
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बताया की गर्ल्स कॉलेज में स्टाफ की कमी दूर करने, नियमित कक्षायें लगवाने, पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराने, बाहरी तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने, कॉलेज को सी.सी.टी.वी युक्त कैंपस बनाने, कॉलेज में सर्वसिविधायुक्त कैंटीन चालू कराने, समस्त कॉलेज में साफ़ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने सम्बन्धी मांगों पर ज्ञापन सौपा।
अंशू मिश्रा ने कहा की जिले का एकमात्र गर्ल्स कॉलेज होने के बावजूद भी कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है, भाजपा द्वारा मात्र दिखावे हेतु खानापूर्ति की जा रही है।
छात्र नेत्री अर्चना तिवारी ने बताया की कॉलेज में स्टाफ की कमी के कारण नियमित कक्षायें नहीं लग पाती जिससे शिक्षण कार्य निरंतर प्रभावित हो रहा है। कई बार कॉलेज प्रशासन को ध्यानाकर्षण के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रतिभा परोहा ने बताया की कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था के कोई
नहीं है,जिसकी वजह से बाहरी तत्वों का अनधिकृत प्रवेश हो रहा है,जिससे छात्राओं को असुविधा होती है। कॉलेज में कैंटीन न होने की वजह से कॉलेज के बहार ठेलों में भीड़ लगती है जिससे रोड का आवागमन प्रभावित होता है।
एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन सौपकर 1 माह के अंदर कार्यवाही न होने पर चरण बढ़ आंदोलन की चेतावनी दी है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से काजल राव, प्राची दुबे,हिना शकीना,शाहीन तुबा,वंदना चौबे, भगवती, निकिता, सौम्या, सहित बड़ी संख्या में छात्रायें उपस्थित रही।