कुठला थाने के पीछे चार लाख की चोरी, ट्रांसपोर्ट कारोबारी हुआ वारदात का शिकार

कटनी। कुठला थाने के ठीक पीछे स्थित कालोनी में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने नगदी व सोने-चांदी के जेवरात सहित लगभग 3 से 4 लाख रूपए कीमती सामान पार कर दिया। रिश्तेदारी से वापस लौटने पर ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को मकान में चोरी होने की जानकारी लगी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में हासिल जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सुनील कुमार गुप्ता अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में बाहर गए हुए थे। इसीदौरान अज्ञात बदमाशों ने रैकी करने के बाद उनके सूने मकान में धावा बोला और बड़े ही इत्मिनान से चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए आलमारी में रखे लगभग ढाई लाख रूपए नगद, सोने व चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गए। ट्रांसपोर्ट व्यवसायी सुनील कुमार गुप्ता ने चोरी 3 से 4 लाख रूपए की होना बताया है। बताया जाता है कि कलशाम बाहर से वापस लौटे ट्रांसपोर्ट कारोबारी को मकान में चोरी होने की जानकारी लगी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।