jabalpurमध्यप्रदेश

किसानों की आड़ में धान खरीदी व्यवस्था का अनुचित लाभ न उठा पाएं व्यापारी

JABALPUR NEWS जबलपुर। किसानों की आड़ में धान उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वाले व्यापारियों एवं बिचौलियों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दिये है।

कलेक्टर ने आज पुलिस अधिकारियों एवं सभी मण्डी समितियों के सचिवों को जारी पत्र में उपार्जन केन्द्र लाई जा रही धान का आकस्मिक जांच करने कहा है ताकि वास्तविक किसान ही अपनी उपज उपार्जन केन्द्रों पर ले जा सकें तथा उन्हे किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पडे।

श्री शर्मा ने पुलिस अधिकारियों एवं मण्डी सचिवों से कहा है कि उन्हे जिसे के भीतर खरीदी केन्द्रों पर लाई जा रही धान की आकस्मिक जांच करनी होगी। जांच के दौरान यह देखना होगा कि खरीदी केन्द्र धान लेकर आ रहे व्यक्ति को मोबाईल पर एसएमएस मिला है अथवा नहीं। धान का मालिक अथवा उसके परिवार का कोई सदस्य लाई जा रही उपज के साथ है या नहीं पुलिस अधिकारियों अथवा मण्डी सचिवों को इसकी भी तहकीकात जांच के दौरान करनी होगी।

कलेक्टर ने कहा है कि इस वर्ष धान के विक्रय हेतु पंजीकृत कृषकों की संख्या में तैंतीस प्रतिशन तथा पंजीकृत रकवा में छियालीस फीसदी की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा है कि पिछले वर्षों में धान उपार्जन की प्रक्रिया में यह देखा गया है कि छोटे किसानों से कतिपय व्यापारियों द्वारा कम कीमत पर धान खरीद कर उन्हीं किसानों के नाम पर उपार्जन केन्द्रों पर धान का विक्रय का अनैतिक लाभ प्राप्त किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने यह जरूरी है कि उपार्जन केन्द्रों पर विक्रय हेतु लायी जा रही धान की जांच की जाये। इसके साथ ही कलेक्टर ने विक्रय केन्द्रों पर लाई जा रही धान की जांच के इन निर्देशों का किसी भी तरह दुष्प्रभाव न हों यह सुनिश्चित करने के निदेश भी दिये है।

Back to top button