LatestPolitics

कांग्रेस ने बदली रणनीति, कुछ देर बाद हो सकती है 200 नामों की घोषणा, कटनी से इन नामों की चर्चा

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज दोपहर तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. दिल्ली में  आज पार्टी के नेता दोपहर 1.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसमें एमपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान हो सकता है. खबर है कि पहली सूची में 200 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम हो सकते हैं. आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेस में पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बावरियाऔर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहेंगे.

कटनी से ये हो सकते है नाम

दरअसल कांग्रेस ने भाजपा की सूची आने के बाद अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब पैराशूट वाले नेताओं की जगह पुराने कांग्रेसियों पर भरोसा जताया है। इधर बात सिर्फ कटनी की करें तो यहां मुड़वारा सीट पर चीनी चेलानी का नाम सामने आया है। बड़वारा से बसंत सिंह पर फिर से विश्वास कांग्रेस जता सकती है। जबकि विगढ़ में पद्मा शुक्ला तथा बहोरीबंद में सौरभ सिंह पर मुहर लगना तय है। अगर ऐसा होता है तो कटनी में मुकाबला दिलचस्प होगा।

प्रत्याशी चयन के लिए महीने भर चली माथापच्ची के बाच कांग्रेस सूची फायनल कर पायी है. करीब महीने भर से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें हो रही थीं. CEC की भी कई बैठकें हो चुकी हैं. इनमें सोनिया गांधी तक शामिल हुईं. खबर आती रही कि नेता एक मत नहीं हो पा रहे हैं. नेताओं के इस मतभेद के कारण ही सूची जारी होने का काम टलता रहा.

टिकटों पर मंथन के लिए दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें टिकटों के लिए अंतिम दौर का मंथन हुआ. इस मंथन में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस कोर कमेटी की भी बैठक हुई.

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इसमें 177 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया . मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पुरानी सीट बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे जबकि यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी से उम्मीदवार बनाया गया है.

बीजेपी की पहली लिस्ट की खास बात यह भी रही कि बीजेपी ने दो मंत्रियों माया सिंह औऱ हर्ष सिंह के टिकट कटे वहीं तीसरे मंत्री गौरीशंकर शेजवार का टिकट कटा जरूर लेकिन उन्होंने अपने बेटे मुदित शेजवार को टिकट दिलवा दिया. वहीं बीजेपी के दो सांसद विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे गए हैं. जिनमें खजुराहो से सांसद नागेन्द्र सिंह को नागौद से उतारा गया और आगर से सांसद मनोहर उंटवाल को टिकट दिया गया है.

Leave a Reply

Back to top button