कमलनाथ पर बंदूक तानने वाला आरक्षक मनोरोगी !

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के सांसद पर हवाई पट्टी पर बंदूक तानने वाला आरक्षक मनोरोगी है। इसका खुलासा पुष्टि मेडिकल कॉलेज जबलपुर चली जांच और उपचार के बाद मंगलवार को एसपी गौरव तिवारी ने किया है।
एसपी ने बताया कि आरक्षक रत्नेश पवार 2013 से मनोरोगी है। लेकिन उसने विभाग से अपनी बीमारी छिपाई है। उसने कमर दर्द बताकर नागपुर और बेंगलुरू में इलाज कराने के लिए एक साल में एक-एक माह की दो बार छुट्टी ली है। फिलहाल आरक्षक का जबलपुर में इलाज चल रहा है और कुछ मेडिकली जांचें होना बाकी है। एसपी का कहना है कि इलाज और जांच पूरी होने के बाद ही आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि पिछले एक साल में आरक्षक रत्नेश ने दो बार एक-एक माह की छुटि्टयां ली है। छुट्टी लेने का कारण कमर दर्द का इलाज कराना बताया है। जांच में पाया कि छुट्टी लेकर रत्नेश बेंगलुरू और नागपुर इलाज कराने जाता था। आरक्षक ने बेंगलुरू के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस हॉस्पिटल में इलाज कराया। इस हॉस्पिटल के चिकित्सक ने भी इलाज की पुष्टि करते हुए आरक्षक को मनोरोगी बताया है। उसने नागपुर में भी एक निजी डॉक्टर से इलाज कराया है।
आरक्षक रत्नेश ने 15 दिसंबर को शिकारपुर हवाई पट्टी पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ की ओर उस समय दो बार बंदूक तान दी थी, जब कमलनाथ दिल्ली जाने के लिए प्लेन में बैठ रहे थे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरक्षक रत्नेश से बंदूक ली थी। उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया था और जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। साथ ही आरक्षक रत्नेश के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किया था।