katni

कटनी में बूंदाबांदी शुरू, इन शहरों में बारिश के आसार

भोपाल डेस्क।  शनिवार को मौसम में अचानक परिवर्तन देखने को मिला। सुबह से ही कटनी जिले में आसमान में घने काले बादल छा गए। सुबह से ही बारिश के आसार  दिख रहे है। कुछ समय के लिए रिमझिम बारिश हो सकती है।

डिंडौरी, शहडोल, अनूपपुर में बारिश, मंडला में बारिश

में कल शुुुक्रवार  को तेज बारिश हुईं। यहां लगभग एक इंच से अधिक बारिश जिला मुख्यालय में ही हुई है। तेज बारिश बजाग, करंजिया, गोरखपुर, गाड़ासरई, समनापुर सहित अन्य क्षेत्रों में भी हुई। यह बारिश धान की फसल के लिए लाभदायक बताई जा रही है। बारिश होने से ठंडक और बढ़ने के आसार हैं। दिनभर ठंडी हवाएं भी चलती रहीं।

Leave a Reply

Back to top button