katniLatestमध्यप्रदेश

कटनी गजब, मुनाफाखोरी में सजग: 42 लीटर की टंकी में भरा 50 लीटर पेट्रोल, हैरत में लोग

क्या 42 लीटर की टंकी में 50 लीटर पेट्रोल भर सकता है? आप कहेंगे नहीं मगर जब सोने के दाम में पेट्रोल बिक रहा हो तो मुनाफाखोरी में 42 की टँकी में 100 लीटर भी पेट्रोल आ सकता है।


यह मामला कटनी के चांडक चौक स्थित पेट्रोल पम्प का बताया गया। कटनी-पेट्रोल डालने को लेकर हुई धोखधड़ी के चलते चांडक चौक स्थित पेट्रोल पम्प में गाड़ी मालिक के द्वारा टैंक खुलवा कर करवाई जांच में यह घोटाला सामने आया।

जानकारी में बताया गया कि सिविल लाइन निवासी नितिन पाठक अपनी गाड़ी स्विफ्ट क्रमांक mp21 ca 3322 में पेट्रोल ड्लाने आया हुआ था। नितिन ने अपनी गाड़ी में टैंक फुल करने कहा।  पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा पेट्रोल डाला गया जिससे उसकी गाड़ी में 50 लीटर पेट्रोल भर गया। मजे की बात तो ये थी कि गाड़ी की टंकी ही 42 लीटर की ही थी तो 50 लीटर पेट्रोल कैसे भर गया? गाड़ी में पहले से ही 6-7 लीटर पेट्रोल था उसके बाद यह पेट्रोल कैसे आ गया। बहरहाल गाड़ी का टैंक खाली कराकर जांच की जा रही है।

Back to top button