katni
कटनी सब्जी मंडी में भयंकर आग: एक दर्जन दुकानें जलकर खाक

कटनी। बिलैया-तलैया स्थित सब्जी मंडी में देर रात विद्युत सार्टसर्किट से भड़की आग में एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल कर्मियों ने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस अग्निदुर्घटना में आग से व्यापारियों को लगभग 20-25 लाख रूपए की क्षति का अनुमान है। अग्नि दुर्घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी स्थित एक दुकान में विद्युत सार्टसर्किट से आग भड़की और कुछ ही देर में वह फैलना शुरू हो गई।
आग इतनी भयावह थी कि उसने देखते ही देखते मंडी की लगभग एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। उधर आग लगने की सूचना मिलते ही नगर निगम का दमकल दस्ता सक्रिय हुआ और क्षेत्रवासियों की मदद से लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल दस्ते को लगभग आधा दर्जन गाडिय़ों से पानी की बौछार करना पड़ी। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक दुकानों के अंदर रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था। आग से एक दर्जन व्यापारियों को नुकसान हुआ है तथा क्षति लगभग 20 से 25 लाख रूपए बताई जा रही है।
इन व्यापारियों को पहुंची क्षति
आग में जिन व्यापारियों को क्षति पहुंची है उसमें दीनानाथ विश्वकर्मा, शंकरलाल कुशवाहा, चांदतारा कुशवाहा, समर बहादुर मौर्य, वैभव कुशवाहा, प्रेमा बाई कुशवाहा, बाबूमल चेतवानी, कैलाश पटेल, राजा कबाड़ी, कमलेश खटीक, अजय कुमार कुशवाहा शामिल है।
विधायक ने की आर्थिक मदद
मंडी में आग की सूचना मिलने के बाद आज सुबह क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल व महापौर शशांक श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और पीडि़त व्यापारियों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक श्री जायसवाल ने सभी पीडि़त व्यापारियों को 5-5 हजार रूपए के तात्कालिक मदद विधायक निधि से करने की घोषणा की।