Latestमध्यप्रदेश

एमपी के सागर में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एमपी के सागर में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वे कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण के पूरा होने को चिन्हित करने वाली परियोजना का लोकार्पण करेंगे। 2475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है।

रेल परियोजना के शुभारंभ की तैयारियों में पश्चिम मध्य रेलवे और जबलपुर रेल मंडल के अधिकारी पिछले एक सप्ताह से तैयारी कर रहे हैं। पमरे तीसरी बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा है, इससे पूर्व रानीकमलापति के शुभारंभ, वंदेभारत ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियों में जुटा रहा। अब वह सागर में होने जा रहे कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने दिनभर अधिकारियों की बैठक चलती रही। इधर जबलपुर मंडल के डीआरएम विवेक शील, सीनियर डीसीएम विश्वरंजन समेत आला अधिकारी सागर जाकर तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सागर आ रहे हैं। वे यहां कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे की बीना-कोटा दोहरीकरण का प्रधानमंत्री लोकापर्ण करने जा रहे हैं। वे शनिवार दोपहर करीब 2.15 बजे प्रधानमंत्री सागर पहुंचेंगे, जहां वे संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास जी स्मारक स्थल पर भूमि पूजन करेंगे। दोपहर करीब 3.15 बजे प्रधानमंत्री धाना में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Back to top button