katni

एक दर्जन गौवंश पशुओं को क्रूरतापूर्वक बांधा, गौ सेवकों ने छुड़वाया

कटनी। खिरहनी गांव में पिछले कुछ दिनों से किसी अज्ञात व्यक्ति ने करीब एक दर्जन गौवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक तार से बांधकर रखा गया था। आज जब कुछ गौ सेवकों को इसकी जानकारी लगी तो मौके पर पहुंच कर इन लोगों ने दर्द से कराहते पशुओं को आजाद कराया।
IMG 20180216 WA0024
IMG 20180216 WA0025
लोगों ने बताया कि पिछले ब्-भ् दिनों से यह श्मशान के पास किसी ने लोहे के तार से करीब क्ख् गौवंश गाय बैल-बछड़े को बांध दिया था। लोगों ने पिछले कुछ दो-तीन दिनों देर रात पशुओं के कराहने की आवाज सुनीं। मौके पर जाकर देखा तो यहां कराहते पशु इधर-उधर बंधे पड़े थे। खबर के बाद सुबह से खिरहनी गांव में हंगामा हो गया।IMG 20180216 WA0028
एकत्रित लोगों में इस कृत्य को लेकर काफी आक्रोश था। पुलिस को खबर की गई, लोहे के तार से जानवर घायल हो गए थे लिहाजा पशु चिकित्सक को भी बुलाया गया। माना जा रहा है कि फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसी ने इस तरह से पशुओं को बांधा, इसमे कुछ पशु आवारा है। गौ सेवकों की शिकायत के बाद पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

कटनी ब्लड डोनर सोसाइटी, मिलन ब्लड डोनर सोसायटी, सतीश सोनी, तन्नू सचदेवा, रोमी नायक, अंसुल जैन, योगेश कोल, मयंक तोमर, आशु द्विवेदी, रंगेश यादव, आनंद जायवासल, राहुल पटैल वासु जायवसवाल आदि युवकों ने पशुओं को छुड़ानें में मदद की और पुलिस को शिकायत दी। समाचार लिखे जाने तक आरोपी की तलाश शुरू हो चुकी थी साथ ही घायल पशुओं का इलाज चल रहा था।

Leave a Reply

Back to top button