उज्जैन में अमित शाह की ललकार, बोले- यहां मौनी बाबा की नहीं BJP की सरकार है

उज्जैन। उज्जैन में अमित शाह की ललकार, बोले- यहां मौनी बाबा की नहीं BJP की सरकार है। मध्यप्रदेश के दौरे में उज्जैन पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे और कोई कुछ नहीं कहता था।
मोदी सरकार आई और फिर पाकिस्तान ने उरी व पुलवामा में हमला किया, लेकिन वे भूल गए कि अब यहां मौनी बाबा की सरकार नहीं, भाजपा की सरकार है। 10 दिन में पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों की धज्जियां उड़ाने का काम हमारी सेना ने किया।
शाह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन
#WATCH मध्य प्रदेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।
कमलनाथ को शाह की चुनौती
अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबा महाकाल की भूमि पर कमलनाथ को चुनौती देकर जाता हूं… सोनिया-मनमोहन के 10 साल और नरेन्द्र मोदी जी के 9 साल में किसने मध्य प्रदेश का विकास किया? इसकी चर्चा करना है तो जगह तय कर लो, हमारे युवा मोर्चा का कार्यकर्ता आपको जवाब दे देगा।
बाबा महाकाल की नगरी को शत-शत
उज्जैन की पावन नगरी भारत की आस्था का केन्द्र है! बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन वह जगह है जहां वेदकाल से भारत के संध्या पूजन का समय तय होता आया है। यह महाकवि कालिदास की भूमि है उज्जैन की पावन धरा को शत-शत प्रणाम करता हूं।