katniमहाकौशल की खबरें

VIDEO: भीषण आग की चपेट में आया बंगला गांव, मची अफरातफरी

बरही/कटनी:- आज दोपहर करीब 1 बजे बरही तहसील क्षेत्र के खितौली के बंगला टोला स्थित खेत मे भड़की आग ने गांव को आगोश में ले लिया है। आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है नरवाई की इस भीषण आग की लपटें कापसी बाई गौड़ के मकान में पहुँच गई।

गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ग्रामीणों ने कापसी बाई के मकान के अंदर रखे गृहस्थी के समान को बाहर निकालने में जुटे हुए थे। इधर आग लगने की सूचना यशभारत द्वारा तहसीलदार एमएल तिवारी व एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा को दी गई, जिसके बाद बरही-विजयराघवगढ़ से दमकल दस्ते के साथ राजस्व अमले को खितौली बंगला के लिए रवाना किया गया।

IMG 20180425 WA0019

भीषण आग धीरे-धीरे खेतो से होते हुए गांव में प्रवेश कर चुकी है, ग्रामीण आग बुझाने की मशक्कत करने में जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Back to top button