उत्तरप्रदेश
आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे के बाद जली कार, 6 की दर्दनाक मौत

कन्नौजः यूपी के कन्नौज में शनिवार रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे कार पलटने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। वहीं हादसे के बाद कार में आग लग गई। जिससे अंदर बैठे 4 लोग जल गए, जबकि एक मासूम और व्यक्ति का शव खिड़की टूटने से बाहर गिर गया।
पुलिस ने बताया कि मरने वाले लोग बिहार के रहने वाले है। हादसा जिले के सौरिख थानांतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे हुआ है। लखनऊ की तरफ से आगरा जा रही तेज रफ्तार कार एनसीसी प्लांट के पास अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे कार में आग लग गई। इस हादसे में ढाई वर्ष के मासूम सहित 4 लोग अंदर ही फंसकर जल गए, जबकि एक मासूम व एक व्यक्ति का शव खिड़की तोड़ता हुआ बाहर गिर गया।