FEATUREDMaharashtra

अस्पताल से कैदी फरार, 9 पुलिसकर्मी निलंबित

Criminal absconding । अस्पताल से कैदी फरार हो गया, 9 पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। महाराष्ट्र के पुणे में एक ड्रग तस्करी के आरोपी के पुलिस हिरासत से भागने पर नौ पुलिसकर्मी निलंबित हो गए हैं। बता दें कि आरोपी ललित पवार बीते एक साल से जेल में बंद था। बीते दिनों वह इलाज के लिए सरकार अस्पताल लाया गया था, जहां से वह फरार हो गया।

इस मामले में शीर्ष अधिकारियों ने लापरवाही बरतने के आरोप में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई हैं, जो उसकी तलाश में जुटी हैं। ललित पवार पर ड्रग तस्करी का आरोप है और वह बीते साल भर से पुणे की यरवदा जेल में बंद था।

Back to top button