अमित शाह के दौरे पर कमलनाथ बोले- उनका स्वागत है, उन्हें पता है जमीनी हालत क्या है

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के जबलपुर दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि अमित शाह जबलपुर आ रहे हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि अमित शाह प्रदेश में कहीं भी जाए, उन्हें पता है कि जमीनी हालत क्या है, इसलिए ही शाह ज्यादा से ज्यादा समय मध्यप्रदेश को देना चाहते हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विधानसभा चुनाव से पहले संगठन और सरकार को मजबूती देने के लिए मंगलवार को जबलपुर पहुंचे. भोपाल के भेल दशहरा मैदान में 2018 के चुनाव की दिशा तय कर चुके बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अब जबलपुर में चुनावी रोडमैप पर मंथन करेंगे.
जबलपुर के भेड़ाघाट में दो चरणों में बैठक करेंगे
-शाह कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति दोनों के साथ बैठक करेंगे
-बैठक में विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी
-बैठक के दौरान चुनावी तैयारियों को लेकर अमित शाह के सामने प्रेजेंटेशन भी होगा
-प्रेजेंटेशन में एमपी बीजेपी 2018 चुनाव के जीत के रोडमैप को शाह के सामने रखेगा
-जुलाई से प्रस्तावित सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी.