अमरंकटक एक्सप्रेस के समय घटना-जेब से मोबाइल पार कर भाग रहा था सोनू

जबलपुर नगर संवाददाता। बीती रात मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म नंबर चार में अपने रिस्तेदार को छोड़ने के लिये आये एक अधेड़ की जेब से मोबाइल पार कर मौके से भागने का प्रयास करने वाले आरोपी को जीआरपी के एसआई शरद कुमार खंपरिया एवं आरएस ठक्कर से पीड़ित आवाजें सुन कर उसे दबोच लिया जिसके पास से 6 हजार का मोबाइल जप्त कर लिया गया। जीआरपी ने बताया कि कोतवाली जबलपुर निवासी 52 वर्षीय धु्रब कुमार रोहदास पिता कुंजी लाल बीती रात अपने रिस्तेदार को अमरकंटक में बैठाने के लिये उनके साथ स्टेशन आये हुये थे इसी दौरान घमापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 30 वर्षीय संदीप उर्फ सोनू पिता भगवान दास वंशकार उनके पास आया और मौका मिलते ही धु्रब कुमार की जेब में रखा मोबाइल पार कर भाग रहा था जब उनको इस बात का पता चला तो उन्होंने मदद के लिये जोर जोर से आवाजें लगाई जिनकी आवाजें सुन कर मौके पर ड्युटी मे तैनात दोनों जीआरपी कर्मियों ने उसे घेराबंदी कर दबोच कर उसके पास से 6 हजार का मोबाइल अपने कब्जे मे लेते हुये गिरफ्तार कर लिया गया।
——————