अब ममता ने किया GST को परिभाषित

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी सरकार की आज आलोचना करते हुए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लोगों का उत्पीडऩ करने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए ग्रेट सेल्फिश टैक्स (महा स्वार्थी कर) बताया।यह राहुल गांधी से प्रभावित लग रहा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘ग्रेट सेल्फिश टैक्स’ ने लोगों की नौकरियों को छीना, कारोबार को नुकसान पहुंचाया, अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। उन्होंने लिखा कि भारत सरकार जीएसटी से निपटने में पूरी तरह विफल रही। वहीं बीते दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात दौरे पर जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार दिया था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी एक आपदा थी। अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले इस घोटाले के खिलाफ विरोध स्वरूप 8 नवंबर को काले दिवस पर चलिए ट्विटर पर अपनी डीपी को बदलकर काला करें। तृणमूल कांग्रेस ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह नोटबंदी के खिलाफ विरोध स्वरूप पश्चिम बंगाल में 8 नवंबर को ‘काला दिवस’ मनाएगी।