मध्यप्रदेश

अपना खून ही बन गया खून का प्यासा, पत्नी और 2 बच्चों को मौत के घाट उतारा

मंदसौर। रेवास देवड़ा रोड पर एमआईटी कॉलेज के पास दाऊदखेड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

268035d4 8172 46ef 9268 05bb196342da

 

जानकारी के मुताबिक कल्याणलाल ने विवाद के बाद अपनी पत्नी गुड्डी(30) और दो बेटियों सपना(10) और विष्‍णु(6) की धारदार हथियार से हत्या कर दी। शनिवार सुबह तीनों के क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच की। पुलिस ने आरोपी कल्याणलाल की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button