Latestमध्यप्रदेश

अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी भरा पत्र: लिखा- पत्र मिल जाए तो राधे लिखना और रुपये का इंतजाम हो जाए तो गेट पर राधे कृष्ण लिख देना

Aniruddhacharya Ji पत्र मिल जाए तो राधे लिखना और रुपये का इंतजाम हो जाए तो गेट पर राधे कृष्ण लिख देना। हमारे पांच लोग हथियारों के साथ परिवार के सदस्यों की निगरानी कर रहे हैं। भागवत कथा करने इंदौर आए ख्यात कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकीभरा पत्र मिला है। पत्र में लिखा है कि अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे और वृंदावन के उनके परिक्रमा स्थल स्थित आश्रम को बम से उड़ा देंगे। धमकी मिलने की शिकायत महाराज की तरफ से वृंदावन कोतवाली में की गई है। बताया जा रहा कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 507 का मुकदमा दर्ज किया।

पत्र में लिखा है कि पत्र मिल जाए तो राधे लिखना और रुपये का इंतजाम हो जाए तो गेट पर राधे कृष्ण लिख देना। हमारे पांच लोग हथियारों के साथ परिवार के सदस्यों की निगरानी कर रहे हैं। आपको मारना कोई बड़ी बात नही है। आपके पंडाल में 40-50 लोगों की मौत हो जाएगी तो पूरे भारत में आपका नाम मिट्टी में मिल जाएगा। पत्र लिखने वाले का नाम व पता मुंबई-महाराष्ट्र का है। महाराज 1 अप्रैल से विधायक रमेश मेंदोला द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के परदेशीपुरा क्षेत्र में भागवत कथा कर रहे हैं। इसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।

Back to top button