YouTube का गिफ्ट: छोटे क्रिएटर्स के लिए ‘Hype’ फीचर- अब दर्शक बना सकेंगे स्टार, सीखिए तीन बार फ्री प्रमोशन का तरीका
YouTube का गिफ्ट: छोटे क्रिएटर्स के लिए ‘Hype’ फीचर- अब दर्शक बना सकेंगे स्टार, सीखिए तीन बार फ्री प्रमोशन का तरीका

- भारत में 500 से 5 00,000 सब्सक्राइबर वाले चैनलों के लिए शुरू हुआ नया डिस्कवरी-टूल
- दर्शक अब वीडियो पर पहले 7 दिनों में “Hype” बटन दबाकर उसे प्रमोट कर सकते हैं।
- हर यूज़र सप्ताह में 3 बार फ्री में Hype कर सकता है; हाइप से वीडियो पॉइंट्स पाता है और Hype Leaderboard पर चढ़ता है।
YouTube Hype Feature: अगर आप YouTube पर कंटेंट बनाते हैं और अभी तक आपके सब्सक्राइबर्स बहुत ज़्यादा नहीं हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. YouTube ने भारत में अपना नया फीचर Hype लॉन्च कर दिया है, जो खासतौर पर छोटे और नए कंटेंट क्रिएटर्स को ज़्यादा एक्सपोज़र देने के लिए बनाया गया है।

- क्या है YouTube Hype फीचर?
- Hype एक तरह का डिस्कवरी टूल है, जिससे 500 से 5 लाख सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को फायदा होगा. इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स अब किसी वीडियो को सिर्फ लाइक या शेयर ही नहीं, बल्कि ‘Hype’ भी कर सकेंगे. यानी जो वीडियो उन्हें पसंद आया, उसे वो हाइप करके और लोगों तक पहुँचाने में मदद कर सकते हैं।
कैसे करता है काम? (YouTube Hype Feature)
- यूज़र किसी वीडियो को पब्लिश होने के 7 दिन के अंदर हाइप कर सकते हैं.
- हर यूज़र को हर हफ्ते 3 वीडियो हाइप करने की छूट होगी.
- हर हाइप से वीडियो को कुछ पॉइंट्स मिलेंगे.
- ज्यादा पॉइंट्स वाला वीडियो YouTube के Explore सेक्शन के लीडरबोर्ड में ऊपर आएगा.
इस लीडरबोर्ड में टॉप 100 वीडियो दिखेंगे जिन्हें सबसे ज़्यादा हाइप मिला है. इससे उन वीडियो की विज़िबिलिटी बढ़ेगी और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के होमपेज पर भी दिखाई देने लगेंगे।
छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा ज़्यादा फायदा (YouTube Hype Feature)
YouTube ने यह भी कहा है कि कम सब्सक्राइबर्स वाले क्रिएटर्स को बोनस पॉइंट्स मिलेंगे. मतलब अगर किसी छोटे क्रिएटर के वीडियो को हाइप मिलता है, तो उसे दूसरों की तुलना में ज्यादा स्कोर दिया जाएगा. इसका सीधा फायदा यह होगा कि छोटे क्रिएटर्स को ज़्यादा व्यूज़ और ऑडियंस मिल सकेगी।
भारत में लाइव हुआ Hype फीचर
YouTube ने बताया कि अब यह फीचर भारत में सभी योग्य चैनलों के लिए लाइव हो चुका है. व्यूअर्स को ‘Hype’ बटन उन चैनलों पर दिखेगा, जिनके सब्सक्राइबर्स 500 से कम या 5 लाख से नीचे हैं, और जिन्होंने नया वीडियो पब्लिश किया है।
क्यों है यह खास? (YouTube Hype Feature)
इस फीचर से उन लोगों को मौका मिलेगा जो अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनाते हैं लेकिन उनके पास बड़ी ऑडियंस नहीं है. Hype फीचर उन्हें यूट्यूब पर पहचान दिलाने में मदद करेगा।