तिलक महाविद्यालय में युवा उत्सव का हुआ आयोजन छात्र छात्राओं ने अलग अलग विधा में दिखाई प्रतिभा

तिलक महाविद्यालय में युवा उत्सव का हुआ आयोजन छात्र छात्राओं ने अलग अलग विधा में दिखाई प्रतिभ
कटनी-प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में शासन के आदेश अनुसार प्राचार्य डॉक्टर सुनील कुमार बाजपेई की अध्यक्षता में महाविद्यालय स्तर पर युवा उत्सव प्रभारी डॉक्टर माधुरी गर्ग और डॉक्टर अनिल तोहिल के नेतृत्व में महाविद्यालय स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह प्रतियोगिता दिनांक 8 तारीख को साहित्यिक विधा 9 तारीख को रूपांकन और 10 तारीख को सांस्कृतिक एवं अभिनय विद्या के साथ समाप्त हुई। इन सभी विधाओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में वक्तृत्व कला में आशुतोष विश्वकर्मा रूपांकन विद्या में पोस्टर प्रतियोगिता में भूमिका पेंटिंग में प्रियांशी करी कार्टूनिंग में माधुरी क्ले मॉडलिंग में अंजलि रंगोली में साक्षी नामदेव कोलाज में आरती करी इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वाति प्यासी शास्त्रीय संगीत में सचिन सुगम संगीत में आकांक्षा पांडे एवं समूह समूह गान में कुमारी आंचल दुबे एकल नृत्य शास्त्रीय और हिना चंदेल और मीनाक्षी महोबिया के नेतृत्व में समूह नृत्य में छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में लक्ष्मी नायक डॉ विनय कुमार बाजपेई अजय कुररियाडॉक्टर प्रतिमा त्रिपाठी डॉ नाहिद सिद्दीकी डॉ रुक्मणी प्रताप सिंहश्री पुनर्वसु भट्टाचार्य डॉ विजय कुमार डॉक्टर शुचि सिंह डॉ राजश्री शर्मा डॉ ज्योत्सना पाठक डॉक्टर अंकिता खंडेलवाल डॉ ज्ञानेंद्र मोहन श्रीवास्तव डॉ रितु त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा है। विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अंत में डॉक्टर माधुरी गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।