Latest
खम्बे मे फैले करेंट की चपेट मे आने से युवक की मौत

कटनी – रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े कावस जी वार्ड में आज विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई 11000 वोल्टेज की मेंन लाइन की तार टूटी बस्ती का एक 20 वर्षीय अंकित नामक युवक करंट में चिपक गया स्थानीय लोगो ने लाठी डंडो से मार कर युवक को तार से निकाला पूर्व मे भी दिन मे तार टूटी थी पूर्व पार्षद राजेश जाटव ने एमपीईबी अधिकारी को सूचना दीं गईं लाइट को तत्काल बंद करवाई गईं लाइट युवक की जिला अस्पताल मे मृत घोषित किया घटना क़े बाद से वार्ड क़े लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया l