FEATUREDLatestराष्ट्रीय

आपने मुझे नौकरी नहीं दी: SBI मैनेजर के ‘कन्नड़ नहीं बोलूंगी’ पर कि‍या ट्रांसफर, BJP ने कांग्रेस को घेरा –बोली ‘जहां कांग्रेस, वहां अलगाववाद

आपने मुझे नौकरी नहीं दी: SBI मैनेजर के 'कन्नड़ नहीं बोलूंगी' पर कि‍या ट्रांसफर, BJP ने कांग्रेस को घेरा –बोली 'जहां कांग्रेस, वहां अलगाववाद

आपने मुझे नौकरी नहीं दी: SBI मैनेजर के ‘कन्नड़ नहीं बोलूंगी’ पर कि‍या ट्रांसफर, BJP ने कांग्रेस को घेरा –बोली ‘जहां कांग्रेस, वहां अलगाववाद। बेंगलुरु की एक SBI ब्रांच में भाषा को लेकर उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब बैंक मैनेजर ने कन्नड़ में बात करने से इंकार कर दिया

दरअसल, एक ग्राहक SBI ब्रांच मैनेजर से कन्नड़ में बात करने की मांग करता है, लेकिन महिला अधिकारी ने इसका विरोध किया. महिला अधिकारी कह रही हैं कि वह कन्नड़ नहीं बोलेगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना की निंदा की.

पूरा मामला बेंगलुरु के सूर्या नगर, अनेकल तालुक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ब्रांच का है. मैनेजर ने कन्नड़ भाषा में बात करने से इंकार कर हिंदी में बोलने का मामला अब बड़ा विवाद बन गया है. BJP MP तेजस्वी सूर्या और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा विरोध जताने के बाद SBI ने ब्रांच मैनेजर का ट्रांसफर कर दिया है.

बताया जा रहा है कि बैंक की महिला अधिकारी बिहार की रहने वाली है. जिसको लेकर अब भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कर्नाटक में बिहार की एक बेटी के साथ कन्नड़ भाषा नहीं बोल पाने के कारण एक ग्राहक द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर प्रतिक्रिया दी. इस मामले को लेकर उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को घेरा है.

भारत का संविधान सभी को देता है अधिकारी

भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, “बिहार की एक बेटी, जो बैंक अधिकारी है, के साथ हुई यह घटना चिंताजनक है. एक ग्राहक ने कहा कि उसे स्थानीय भाषा कन्नड़ बोलनी चाहिए, जबकि क्षेत्रीय भाषा जानना ज़रूरी नहीं है. भारत का संविधान सभी को देश में कहीं भी काम करने और स्वतंत्र रूप से घूमने का अधिकार देता है.”

जहां कांग्रेस की सरकार, वहां अलगाववादी ताकतें सक्रिय

अरविंद सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि ”जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां अलगाववादी ताकतें सक्रिय हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं आम हो रही हैं. कांग्रेस इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा देती है. राज्य सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.”

“ये INDIA है, मैं कन्नड़ नहीं बोलूंगी”

गौरतलब है कि बीते रोज बेंगलुरु की एक SBI ब्रांच का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्राहक बैंक मैनेजर से कन्नड़ बोलने की बात कह रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है ब्रांच मैनेजर कस्टमर से इंग्लिश में बात कर रही हैं… उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है कि ये कोई रूल नहीं हैं आप चैयरमैंन से बात करें.

 

इस पर कस्टमर पूछता है आपकी मातृभाषा क्या है… ब्रांच मैनेजर कहती है हिंदी इसके बाद कस्टमर फिर महिला पर कन्नड में बात करने का जोर डालता है इसे सुनकर ब्रांच मैनेजर नाराज हो जाती है. महिला अधिकारी ने कहा कि “ये INDIA है, मैं कन्नड़ नहीं बोलूंगी.” कस्टमर ने कहा- ये कर्नाटक है, आपको कन्नर बोलना ही होगा. भड़की मैनेजर ने कहा- “आपने मुझे नौकरी नहीं दी है, जाकर SBI चेयरमैन से बोलो.”

Back to top button