katniमध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोज

कटनी- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शा. तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी में आज मनोविज्ञान विभाग एवं भारतीय ज्ञान परंपरा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेयी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है। एक संतुलित और सकारात्मक मन ही व्यक्ति को सृजनशील बनाता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अध्ययन के साथ-साथ अपने मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास को भी बनाए रखें।”

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. माधुरी गर्ग ने कहा कि “स्वस्थ मानसिकता ही सृजनात्मकता और मानवीय संवेदनशीलता का आधार है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में संवाद, सहयोग और आत्म-अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।”

मुख्य वक्त डॉ. व्ही. के. द्विवेदी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “आधुनिक जीवनशैली में तनाव एक बड़ी चुनौती बन चुका है। विद्यार्थी यदि ध्यान, संगीत और सकारात्मक सोच को अपनाएँ, तो मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।”

कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में डॉ. लक्ष्मी नायक, डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ. रुक्मणि प्रताप सिंह, एवं डॉ. अतुल कुमार मंचासीन रहे।

इसके पश्चात् दो प्रतियोगिताओं पोस्टर पेंटिंग एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता — का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली रजक ने प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पर मांसी रजक, अनीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में करण चौधरी ने प्रथम, अशरफ (M.A. Sociology) ने द्वितीय, और गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
डॉ. विजय कुमार, जिन्होंने वाद-विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई, ने कहा कि “वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के विचारों को दिशा देती हैं और उनमें अभिव्यक्ति की क्षमता को निखारती हैं। मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर युवा पीढ़ी का दृष्टिकोण जानना वास्तव में प्रेरक अनुभव रहा।

दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में पोस्टर प्रतियोगिता हेतु ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, एवं डॉ. विनोद लोधी और डॉ राजपूत सम्मिलित रहे। जबकि वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. डो, डॉ. विजय कुमार, एवं अंशु चौधरी रहे।

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र कुमार बर्मा (मनोविज्ञान विभाग) द्वारा किया गया। आयोजन में डॉ. घनश्याम गेडाम, डॉ. शोभाराम पाटिल, अमित चौधरी,अंशु चौधरी नरेश कुलस्ते, डॉ. रामसहोदर, कौशिल्या लोधी, डॉ. ज्योत्सना पाठक, विशाखा तिवारी, डॉ शिवानंद पटेल एवं शुभेन्द्र मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Back to top button