
Women’s World Cup: ऋचा घोष का शानदार प्रदर्शन, भारत 251 रन पर ऑल आउट। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला वाइजैग में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी पर उतारा है।
IND-W vs SA-W Live Score: ऋचा शतक से चूकी, टीम ऑल आउट
IND-W vs SA-W Live Score: राणा की दमदार पारी
स्नेह राणा की एक बेहतरीन और बेहद अहम पारी का अंत हो गया. 49वें ओवर में राणा 33 रन (24 गेंद) बनाकर आउट हो गईं. राणा ने ऋचा के साथ मिलकर सिर्फ 53 गेंदों में 8वें विकेट के लिए 88 रन की विस्फोटक साझेदारी की.