SportsLatestक्रिकेटराष्ट्रीय

women’s cricket world cup विमेंस वनडे वर्ल्ड कप भारत ने पाकिस्तान को दिया 248 रन का टारगेट

women’s cricket world cup विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीमों का मुकाबला हो रहा है। कोलंबो में पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने 247 रन बना लिए पाकिस्तान को जीत के लिए 248 रन बनाने होंगे। ऋचा घोष ने अंत मे विस्फोटक पारी खेली।

हरलीन देओल ने 46, ऋचा घोष ने नाबाद 35 रन बनाए; डायना बेग ने 4 विकेट झटके

दीप्ति शर्मा 25 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें डायना बेग ने विकेटकीपर सिद्रा नवाज के हाथों कैच कराया। डायना को दूसरा विकेट मिला है। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (19 रन) को भी पवेलियन भेजा। फातिमा सना ने स्नेह राणा (20 रन) और स्मृति मंधाना (23 रन) के विकेट हासिल किए।

जेमिमा रॉड्रिग्ज (32 रन) को नाशरा संधू ने LBW कर दिया। हरलीन देओल (46 रन) को रमीन शमीम ने नाशरा संधू के हाथों कैच कराया। प्रतिका रावल (31 रन) को सादिया इकबाल ने पवेलियन भेजा।

मैच रेफरी की गलती से भारत टॉस हारा

टॉस का सिक्का उछालतीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

टॉस के दौरान रेफरी की गलती से भारत टॉस हार गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, तो पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स बोला। सिक्का जमीन पर हेड्स गिरा। साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को हेड्स सुन लिया था। उन्होंने पाकिस्तान को टॉस की विजेता घोषित किया।

भारतीय कप्तान कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया

टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले मेंस एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। इससे टीम को चैंपियन बनने के बाद भी बिना ट्रॉफी के लौटना पड़ा था।

Back to top button