katniमध्यप्रदेश

कोतवाली पुलिस की सक्रियता से महिला का गुम हुआ पर्स एक घंटे में मिला जिसमें रहे तीन लाख के जेवर

कोतवाली पुलिस की सक्रियता से महिला का गुम हुआ पर्स एक घंटे में मिला जिसमें रहे तीन लाख के जेव

कटनी- कोतवाली पुलिस की तत्परता से महिला यात्री के लाखो के गुम हुए जेवर महज एक घंटे में ही मिल गया जिससे पाकर महिला को राहत मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बाबरी टोला निवासी मनीषा बर्मन शादी समारोह से अपने घर लौट रहीं थीं तभी स्टेशन से घर के लिए इ रिक्शा में बैठ गयी घर जाकर पता चला कि उसका पर्स रास्ते मे कहीं गिर गया है घबराई महिला थाने पहुंची और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने तत्परता से अपनी टीम को जांच के लिए आदेशित किया और रास्ते का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो महिला का पर्स कमानिया गेट समीप गिरा नजर आया जिसे एक बुलेट चालक द्वारा उठाते हुए देखा गया पुलिस द्वारा बुलेट वाहन का नंबर ट्रेस करते हुए उक्त व्यक्ती के घर संपर्क किया गया जब वह व्यक्ति भी पुलिस की मदद में तत्परता दिखाते हुए महिला का पर्स लेकर थाने पहुँचा पर्स चेक कर महिला को पुलिस द्वारा सोंप दिया गया पूरे घटना क्रम में पुलिस ने एक घंटे में ही सक्रियता से काम कर महिला को पर्स दिलाकर राहत दिलाई कार्यवाही में एस आई कुलदीप सिंह प्रधान आरक्षक अनुराग सोनकर अजित मिश्रा आरक्षक अमित सिंह उपेन्द्र सिंह दिव्या तिवारी पुष्पयेड्र की मुख्य भूमिका रहीं

Back to top button