FEATUREDLatestराष्ट्रीय

शिवपुरी से नवजात चोरी करने वाली महिला सागर में गिरफ्तार, बच्ची सुरक्षित बरामद -30 हजार का इनाम था घोषित

शिवपुरी से नवजात चोरी करने वाली महिला सागर में गिरफ्तार, बच्ची सुरक्षित बरामद -30 हजार का इनाम था घोषित

शिवपुरी से नवजात चोरी करने वाली महिला सागर में गिरफ्तार, बच्ची सुरक्षित बरामद -30 हजार का इनाम था घोषित। शिवपुरी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल से बुधवार तड़के सुबह नवजात को चोरी कर भागी महिला को सागर पुलिस ने भैंसा पहाड़ी के पास से पकड़ लिया। आरोपित महिला के पास से चोरी किया हुआ नवजात भी बरामद कर लिया गया है, जो कि सुरक्षित है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिवपुरी पुलिस ने आरोपित महिला पर 30 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। फिलहाल सागर पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है।

शिवपुरी से नवजात चोरी करने वाली महिला सागर में गिरफ्तार, बच्ची सुरक्षित बरामद -30 हजार का इनाम था घोषित

28 अक्टूबर की रात को पैदा हुई थी बच्ची

जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी रोशनी आदिवासी ने जिला अस्पताल में 28 अक्टूबर की रात में बच्ची को जन्म दिया था, जिसके बाद 29 अक्टूबर की सुबह 5 बजे रोशनी की भाभी रामवती आदिवासी के पास एक अज्ञात महिला आई और रामवती से खुद को नि:संतान बताते हुए बच्चे को अपने पति को दिखाकर लाने की मांग करने लगी। इस तरह अपनी बातों में उलझाकर आरोपित महिला बच्ची को अपने साथ ले गई, जिसके बाद वह लौट कर नहीं आई। बच्ची चोरी होने की सूचना के बाद अस्पताल सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

Back to top button