OpenAI का ब्राउज़र लॉन्चिंग को तैयार- क्या Google Chrome को मिलेगी टक्कर?
OpenAI का ब्राउज़र लॉन्चिंग को तैयार- क्या Google Chrome को मिलेगी टक्कर?
OpenAI का ब्राउज़र लॉन्चिंग को तैयार- क्या Google Chrome को मिलेगी टक्कर?। AI मॉडल को विकसित करने के लिए OpenAI को बड़े स्तर पर डेटा की जरूरत होती है और एक ब्राउजर के जरिए कंपनी को भारी मात्रा में यूजर डेटा प्राप्त हो सकता है। इससे उसके AGI (आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस) मिशन को भी गति मिल सकती है।
OpenAI का ब्राउज़र लॉन्चिंग को तैयार- क्या Google Chrome को मिलेगी टक्कर?
YouTube का झटका, ट्रेडिंग वीडियोज़ देखने वालों के लिए बुरी खबर, ये फीचर हो रहा है बंद
AI तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी OpenAI reportedly एक नए AI-पावर्ड वेब ब्राउजर पर काम कर रही है, जो सीधे तौर पर Google Chrome जैसे ब्राउजरों को चुनौती देगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, OpenAI इस ब्राउजर को कुछ ही हफ्तों में लॉन्च कर सकता है, हालांकि इस ब्राउजर का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह AI नैटिव ब्राउजर होगा, यानी इसमें AI तकनीक को गहराई से एकीकृत किया गया होगा।
क्या है खास?
AI नैटिव ब्राउजिंग अनुभव:
यह पारंपरिक ब्राउजरों से अलग होगा, जिसमें यूजर्स केवल चैट इंटरफेस के जरिए प्राकृतिक भाषा या अपनी भाषा में कमांड देकर ब्राउज़िंग कर सकेंगे।
AI से संचालित फीचर्स:
रिपोर्ट में बताया गया है कि कई इंटरैक्शन को केवल टेक्स्ट कमांड से नियंत्रित किया जा सकेगा, जिससे वेब सर्फिंग का तरीका पूरी तरह बदल सकता है।
व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में एकीकरण:
यह ब्राउजर OpenAI की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें वह अपनी AI सेवाओं को यूजर्स के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में पूरी तरह एकीकृत करना चाहता है।
Google Chrome को सीधी टक्कर?
Google Chrome पिछले दो दशकों से ब्राउजर और सर्च मार्केट पर हावी रहा है, लेकिन अब OpenAI एक Chrome-जैसे इकोसिस्टम को खड़ा करने की योजना बना रहा है। इसका मकसद न केवल ब्राउजिंग को AI से लैस करना है, बल्कि भविष्य में AI सर्च इंजन के जरिए भी यूजर्स को जोड़ना है।
AI मॉडल को विकसित करने के लिए OpenAI को बड़े स्तर पर डेटा की जरूरत होती है और एक ब्राउजर के जरिए कंपनी को भारी मात्रा में यूजर डेटा प्राप्त हो सकता है। इससे उसके AGI (आर्टिफिशियल जेनरल इंटेलिजेंस) मिशन को भी गति मिल सकती है।
Jony Ive के साथ मिलकर नया AI डिवाइस भी बना रहा है OpenAI
OpenAI एपल के पूर्व डिजाइन हेड Jony Ive के स्टार्टअप के साथ मिलकर एक AI डिवाइस पर भी काम कर रहा है। इसका उद्देश्य है एक ऐसा इंटेलिजेंट हार्डवेयर बनाना जो AI को लोगों के रोजमर्रा के जीवन में सहजता से शामिल कर सके। OpenAI का ब्राउज़र लॉन्चिंग को तैयार- क्या Google Chrome को मिलेगी टक्कर?







